ब्यूरो रिपोर्ट शिवांशु मिश्रा
मुसाफिरखाना अमेठी। थाना क्षेत्र के गुन्नौर मोड़ पर सोमवार दोपहर इनोवा और फॉर्च्यूनर कार की जोरदार टक्कर के बाद तनावपूर्ण माहौल बन गया। टक्कर के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जानबूझकर टक्कर मारने और फायरिंग करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।पीड़ित पक्ष के अखिलेश सिंह ने बताया कि वह मुसाफिरखाना स्थित बैंक से पैसा निकालकर घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में फॉर्च्यूनर सवारों ने उन पर फायरिंग की और फिर गुन्नौर मोड़ पर उनकी इनोवा गाड़ी में टक्कर मार दी। उन्होंने इस संबंध में विक्रम सिंह उर्फ विक्की सहित पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।वहीं दूसरे पक्ष के विक्रम सिंह ने भी पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि अखिलेश सिंह और उनके साथियों ने ही उनकी फॉर्च्यूनर को जानबूझकर टक्कर मारी और उन पर भी फायरिंग की।इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह के अनुसार, दोनों पक्षों के प्रमुख आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है।