चीफ एडिटर महफूज़ अहमद
अमेठी जिला मुख्यालय गौरीगंज में रसोईया का उद्घाटन करते हुए हाजी इकबाल ने कहा कि हर भूखे प्यासे मनुष्य को भोजन पानी करवाना हर इंसान का फर्ज है उसी लक्ष्य के तहत मैंने अपने संस्था से कार्य करने का मन बनाया और शनिवार को इकबाल चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से गौरीगंज ब्रिज के नीचे रसोईया भोजन का उद्घाटन हाजी इकबाल ने किया और कहा कि हमारे ट्रस्ट का प्रयास है कि गरीब मजलूमों असहाय लोगों को मात्र 15 रुपया में भर पेट भोजन परोसा जायेगा तथा हाजी इकबाल के पुत्र व अखण्ड भारतीय दल के संस्थापक हाजी महताब खान ने कहा कि हमारा लक्ष्य है एक दिन पूरे उत्तर प्रदेश में हमारा रसोईया चले और जरुरतमंदों को भोजन मिल सके महताब खान ने बताया कि मौसमी सब्जी दाल रोटी सब्जी परोसा जायेगा। तथा लोगों का आशीर्वाद मिलता रहा। इस मौके पर शिव प्रकाश तिवारी,आरिफ पठान फर्सी, नफीस फौजी,मनीष,आदिल लतीफ, राकेश यादव,अमित मिश्रा, विनोद कुमार,धर्मेंद्र कुमार ,अबरार अहमद,सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।