चीफ एडिटर महफूज़ अहमद
अमेठी। राज्य आपदा मोचन बल, लखनऊ द्वारा आयोजित आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए अमेठी जनपद से 30 आपदा मित्रों को शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अर्पित गुप्ता ने बस द्वारा रवाना किया। 12 दिवसीय इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को सर्पदंश से बचाव, प्राथमिक चिकित्सा, आकाशीय बिजली से सुरक्षा, डूबने की घटनाओं से बचाव, सड़क दुर्घटनाओं में सहायता सहित विभिन्न प्रकार की आपदाओं से निपटने के तरीकों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। रवानगी के दौरान अपर जिलाधिकारी अर्पित गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद सभी आपदा मित्र जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अंतर्गत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात रहकर आपदा के समय त्वरित सहायता उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित आपदा मित्र आपदा के दौरान “कवच” की तरह कार्य करेंगे, जिससे जरूरतमंद लोगों को तुरंत सहायता मिल सकेगी और अमूल्य जीवन बचाने में मदद मिलेगी।



