शिवांशु मिश्रा
जगदीशपुर अमेठी।उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले की ब्लाक जगदीशपुर अंतर्गत ग्राम सभा पिछुती को वर्ष 2023-24 में मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। जिसमें ग्राम प्रधान एकता मिश्रा और प्रधान प्रतिनिधि रमेश मिश्रा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया था । इनके द्वारा अपनी ग्रामसभा में बनाया गया “सामुदायिक शौचालय – स्वच्छता एक्सप्रेस” कुतुहल के साथ-साथ “सेल्फी प्वाइंट” बना हुआ है। यह सामुदायिक शौचालय बिलकुल रेलवे ट्रेन के कोच जैसा दिखता है।जगदीशपुर विकासखंड के पिछूती गाँव में बने सामुदायिक शौचालय ने हर किसी का ध्यान खींचा है। यह शौचालय किसी साधारण इमारत की तरह नहीं, बल्कि ट्रेन के डिब्बे की डिजाइन में बनाया गया है।इसकी सबसे खास बात यह है कि इस ट्रेन-नुमा शौचालय को “स्वच्छता एक्सप्रेस” नाम दिया गया है। इसके ऊपर साफ-साफ लिखा है – “पिछूती जंकशन से चलकर लखनऊ जंक्शन तक” जिसे देखकर हर कोई मुस्कुराए बिना नहीं रह पाता।गाँव में ग्राम प्रधान एकता मिश्रा की यह अनोखी पहल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन चुकी है। यहाँ आने वाले लोग सिर्फ शौचालय का इस्तेमाल ही नहीं करते, बल्कि सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी करते हैं। बच्चे रोज़ इकट्ठा होकर इस “स्वच्छता एक्सप्रेस” के पास फोटो खिंचवाते हैं और खूब मस्ती करते हैं।ग्रामीणों का कहना है कि यह डिजाइन और नामकरण लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित कर रहा है। पहले जो लोग खुले में शौच जाते थे, अब वे उत्साह से इस सामुदायिक शौचालय का इस्तेमाल करने लगे हैं।यह अनोखी सोच न सिर्फ गाँव की पहचान बन रही है बल्कि स्वच्छ भारत मिशन को भी आगे बढ़ाने का काम कर रही है।



