MNEWSUP
बाराबंकी। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक जिला इकाई बाराबंकी द्वारा सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता परिषद के आह्वान पर ख्याति प्राप्त नेत्र सर्जन डा विवेक वर्मा ने अपनी टीम के साथ जिला बार एसो सभागार में एक दिवसीय शिविर लगाकर करीब150अधिवक्ताओं की आंखों का परीक्षण किया तथा दवाएं वितरित की।
जिला जज श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव ने कहा कि विधि छेत्र में कार्य करने वाले अधिवक्ता परिषद ने विशाल नेत्र शिविर आयोजित कर समाज सेवा का कार्य किया है जो तारीफ के योग्य है।जिला जज श्रीमती श्रीवास्तव ने सुझाव दिया कि नेत्र दान शिविर की तरफ काम करने की जरूरत है क्यों कि तमाम लोगों को आंखे ही नहीं है।जिला जज ने विजय लक्ष्मी नेत्र चिकित्सालय की प्रसंसा की।
अधिवक्ता परिषद अवध की प्रांतीय उपाध्यक्ष मीनाक्षी परिहार सिंह ने अपने विस्तृत उद्बोधन में अधिवक्ता परिषद के कार्यों,उद्देश्यों की जानकारी दी।
विजय लक्ष्मी नेत्र चिकित्सालय के निदेशक/प्रसिद्ध आई सर्जन डॉ विवेक वर्मा ने कहा कि अधिवक्ता परिषद के स्थापना दिवस पर जिला बार में शिविर लगाकर अधिवक्ताओं की आंखों की जांच कर सेवा का सु अवसर प्राप्त हुआ इसके लिए अधिवक्ता परिषद को साधुवाद है।इस अवसर पर उच्च न्यायालय के वरिष्ट अधिवक्ता/अवध प्रान्त के उपाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कृष्ण चन्द्र सिंह,वरिष्ट अधिवक्ता संतोष सिंह,श्रवण सिंह,अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष कौशल किशोर त्रिपाठी,जिला बार एसो अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा,पूर्व अध्यक्ष बी के दीक्षित,सुरेंद्र प्रताप सिंह बब्बन,परिषद के उपाध्यक्ष राकेश शर्मा,महामंत्री सचिन प्रताप सिंह,कोषाध्यक्ष रवि रंजन श्रीवास्तव,जिला बार के वरिष्ट उपाध्यक्ष रितेष मिश्रा, पवन मिश्रा,अनुराग शुक्ला,नवीन रस्तोगी,सतीश पाण्डेय,हुमायूं नईम खान,इशरत उल्ला खां,राज किशोर सोनी, सहित भारी संख्या में अधिवक्ता गणों ने शिरकत की।समारोह का संचालन युवा अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने तथा अध्यक्षता कौशल किशोर त्रिपाठी ने की,अंत में अधिवक्ता परिषद के पूर्व अध्यक्ष अमित शुक्ला ने आभार व्यक्त किया।



