Homeप्रदेशअमेठी में सेवा पखवाड़ा 2025 का शुभारंभ स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार पर...

अमेठी में सेवा पखवाड़ा 2025 का शुभारंभ स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार पर विशेष जोर।

चीफ एडिटर महफूज़ अहमद

अमेठी। निदेशक महिला कल्याण, उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार जनपद में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक “सेवा पखवाड़ा–स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज 17 सितम्बर को अमेठी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी एवं प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी सात्विक श्रीवास्तव के निर्देशन में जिला प्रोबेशन कार्यालय, वन स्टॉप सेंटर, बाल कल्याण समिति व चाइल्ड हेल्पलाइन के कार्यालयों में सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके अतिरिक्त मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक विकास खंड भेटुआ में संपन्न हुई। साथ ही, मिशन वात्सल्य योजना, हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन योजना तथा चाइल्ड हेल्पलाइन अमेठी की टीमों द्वारा विकास खंड भेटुआ व अमेठी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के दौरान महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं—बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मिशन शक्ति, वन स्टॉप सेंटर, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य/कोविड), पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना—का प्रचार-प्रसार किया गया। जागरूकता के लिए प्रतिभागियों को पंपलेट वितरित किए गए और योजनाओं पर गहन चर्चा हुई। इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर व चाइल्ड हेल्पलाइन कार्यालय में “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। वहीं जिला चिकित्सालय परिसर से महिलाओं को जागरूक करने के लिए रैली भी निकाली गई। कार्यक्रम में मिशन वात्सल्य, वन स्टॉप सेंटर अमेठी, चाइल्ड हेल्पलाइन तथा हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन की टीम सक्रिय रूप से मौजूद रही।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
broken clouds
25 ° C
25 °
25 °
31 %
2.6kmh
54 %
Sat
24 °
Sun
26 °
Mon
26 °
Tue
27 °
Wed
26 °

Most Popular