Homeप्रदेशअव्यवस्थाओं के चलते गौशाला मे बीमार हो रहे मवेशी

अव्यवस्थाओं के चलते गौशाला मे बीमार हो रहे मवेशी

चीफ एडिटर महफूज़ अहमद


गौरीगंज -अमेठी।योगी सरकार जहाँ गौशालाओं की व्यवस्था चुस्त दुरूस्त करने के लिए आला अफसरो को आए दिन कडे निर्देश जारी करती रहती है तो वहीँ जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते गौशालाओं मे अव्यवस्थाओं का अंबार लगा रहता है पर्याप्त मात्रा मे चारा भूसा एवम् समुचित देखभाल ना होने के चलते मवेशी मौत के घाट उतर रहे हैं उच्च अधिकारी बेखबर हैं।
विकास खंड जगदीशपुर के अंतर्गत स्थित पशु आयश्र केन्द्र (गौशाला )रस्तामऊ मे पशुओं की दुर्दशा देखते ही बनती है जहाँ कीचड व गंदगी का अंबार लगा रहता है पर्याप्त मात्रा मे चारा भूंसा ना होने के कारण पशुओं को भरपेट चारा नहीं मिल पाता वहीं हरा चारा भी नदारद रहता है केवल सूखा भूंसा डालकर महज औपचारिकता निभाई जाती है मजे की बात तो यह है कि नाम मात्र के लिए पशुओ के आगे पशु आहार डाल कर फोटो लेकर कागजी खानापूरी कर ली जाती है मवेशी भरपेट चारा ना पाने के चलते दम तोड़ देते हैं।

इस संबंध मे खंड विकास अधिकारी अंजली सरोज ने बताया कि जांच के उपरांत अव्यवस्था पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध कडी कार्यवाई सुनिश्चित की जाएगी।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
25.2 ° C
25.2 °
25.2 °
88 %
1kmh
100 %
Mon
25 °
Tue
33 °
Wed
31 °
Thu
31 °
Fri
29 °

Most Popular