चीफ एडिटर महफूज़ अहमद
गौरीगंज, अमेठी। शनिवार को लखनऊ में आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में ईको गार्डन लखनऊ में स्कूल बचाओ आंदोलन के लिए अमेठी से सैकड़ों कार्यकर्ता छात्र विंग के प्रदेश सचिव चन्द्रजीत यादव व पूर्व जिलाध्यक्ष शिव प्रसाद कश्यप के साथ सैकड़ों आप कार्यकर्ता शनिवार को अमेठी से लखनऊ के लिए अपनी आवाज बुलंद करने के लिए रवाना हुए। कार्यकर्ताओ का कहना था कि जब तक प्रदेश सरकार प्राथमिक विद्यालयों के मर्ज होने का आदेश वापस नहीं लेगी तब तक आप कार्यकर्ता का आन्दोलन जारी रहेगा। इस मौके पर आवेश हन्फी, राजेश सिंह, संतोष यादव, अजय यादव, संजय कुमार, जिलाजीत पांडेय, भोला, कुलदीप सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।