Homeप्रदेशचोरों ने तीन घरों पर बोला धावा, जेवर नगदी समेत पांच लाख...

चोरों ने तीन घरों पर बोला धावा, जेवर नगदी समेत पांच लाख की चोरी

चीफ एडिटर महफूज़ अहमद


फतेहपुर-बाराबंकी। थाना मो0पुर खाला क्षेत्र में बीती एक ही रात में ही तीन अलग अलग घरों को निशाना बनाकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इन वारदातों में चोरों ने करीब पांच लाख रुपए की चोरी को अंजाम देते हुए क्षेत्र में दहशत का माहौल उत्पन्न कर दिया है।
घटना थाना मो0पुर खाला क्षेत्र के सोनहरा व देवरिया गांव की है। जहां पर बीते रविवार की रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया जिसमें सोनहरा गांव निवासी केशव राम के घर से 5 हजार रुपए की नगदी और लाखों के सोने चांदी के जेवरात कर उठा ले गए। चोरों ने घर के पीछे बनी दीवार के सहारे घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया। दूसरी घटना इसी गांव के निवासी जगजीवन के घर भी चोरों ने धावा बोलकर करीब डेढ़ लाख के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। तीसरी चोरी इसी गांव से कुछ कदम की दूरी पर देवरिया गांव निवासी राकेश के घर हुई जहां पर घर में घुसे चोरों ने कमरे में रखे बक्सों का ताला तोड़कर 15 हजार की नगदी समेत ढ़ाई लाख के जेवर लूट कर फरार हो गए। घटना के बाद सभी परिवार सदमे में है वहीं क्षेत्रीय नागरिकों ने पुलिस गश्त बढ़ाने के साथ चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। तीनों चोरी की घटनाओं की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की गहन जांच की। इस संबंध में थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया, तीनों चोरी की घटनाओं का मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही अज्ञात चोरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
25.2 ° C
25.2 °
25.2 °
88 %
1kmh
100 %
Mon
25 °
Tue
33 °
Wed
31 °
Thu
31 °
Fri
29 °

Most Popular