M NEWS UP
गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश।
अमेठी। जिलाधिकारी संजय चौहान ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ जनपद में निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता एवं निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरे किए जाएँ। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता स्वीकार नहीं होगा। कार्यदायी संस्थाएँ सामग्री की गुणवत्ता जांचकर ही उसका प्रयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी परियोजना में शिथिलता, मानक विहीन कार्य या अनियमितता पाए जाने पर संबंधित संस्था के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में डीएम ने निर्देशित किया कि जिन परियोजनाओं हेतु धनराशि प्राप्त हो चुकी है, उन्हें निश्चित समयावधि में हर हाल में पूरा कराया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाएँ गंभीरता से काम करें और निर्माण में देरी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होगी। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जिन कार्यों को पूरा कराने में बजट की आवश्यकता है, उनके प्रस्ताव तुरंत शासन को भेजे जाएँ ताकि कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए और परियोजनाएँ समय पर पूरी हो सकें। डीएम ने निर्देश दिया कि जो परियोजनाएँ पूर्ण हो चुकी हैं उन्हें संबंधित विभाग को शीघ्र हैंड ओवर कर दिया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग शैलेंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



