Homeप्रदेशजैनबगंज बैंक ऑफ़ बडौदा के सामने सड़क पर बारिश के पानी से...

जैनबगंज बैंक ऑफ़ बडौदा के सामने सड़क पर बारिश के पानी से जल भराव

चीफ एडिटर महफूज़ अहमद

शुकुलबाजार अमेठीl में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं। इससे स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कस्बा जैनबगंज क्षेत्र के शुकुल बाजार से रानीगंज जाने वाली सड़क पर जल भराव की स्थिति गंभीर है। जैनबगंज चौराहे पर बैंक ऑफ बड़ौदा मरदानपुर के सामने का क्षेत्र पूरी तरह जलमग्न हो गया है। न तो पी डब्लू डी विभाग कोई कार्यवाही कर रहा हैं और न पंचायत विभाग कोई ध्यान दे रहा है दोनों तरफ नाली पटी पड़ी हैं। जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर जमा हो जाता हैं। नालियां कीचड़ से भरी होने के कारण पानी का बहाव रुक जाता है, जिससे सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं।

क्या बोले कस्बावासी

स्थानीय निवासियों को दैनिक गतिविधियों के लिए इन जलमग्न सड़कों से गुजरना पड़ रहा है, जिससे उन्हें अतिरिक्त कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अभी तक प्रशासन की ओर से इस समस्या के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाये गये हैं

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
25.5 ° C
25.5 °
25.5 °
87 %
2.1kmh
99 %
Mon
26 °
Tue
33 °
Wed
32 °
Thu
32 °
Fri
29 °

Most Popular