चीफ एडिटर
लखनऊ– अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण के साथ पुलिस मुख्यालय में बैठक संपन्न हुई
संदीप बंसल ने पुलिस महानिदेशक को बधाई देते हुए पुलिस और व्यापारी में बेहतर तालमेल और सामंजस्य बनाने के लिए पांच सूत्रीय सुझाव पत्र दिया उन्होंने पुलिस महानिदेशक से कहा कि
1.व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ कि प्रत्येक माह प्रत्येक जनपद बैठक सुनिश्चित की जाए इसकी समीक्षा स्वयं पुलिस महानिदेशक करें
२.किसी भी थाने या पुलिस कार्यालय पर उद्यमी व्यापारी के जाने पर उसके साथ अत्यंत सम्मानजनक व्यवहार हो
३.सराफा के बाजारों में विशेष सुरक्षा और पुलिस गश्त की व्यवस्था हो
4.प्रदेश के किसी भी बाजार से अतिक्रमण हट रहा है दोबारा ना लगे इसके लिए संबंधित थाने की जिम्मेदारी सुनिश्चित हो
5.प्रदेश स्तर पर व्यापारी और पुलिस का बेहतर तालमेल सामंजस्य और संवाद हो इसके लिए बैठक का आयोजन किया जाए l
उपरोक्त समस्त विषयों से सहमत होते हुए पुलिस महानिदेशक महोदय ने सभी संबंधित विषयों पर तत्काल कार्यवाही की
पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक करने वाले प्रमुख व्यापारी प्रतिनिधियों में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के लखनऊ महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, राष्ट्रीय मंत्री प्रदीप अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, युवा अध्यक्ष अश्वन वर्मा, महामंत्री राजीव अरोड़ा संजय निधि अग्रवाल प्रमुख रहे।