जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षु अधिकारियों का किया मार्गदर्शन।
प्रशिक्षु अधिकारी जनपद के ब्लॉकों व ग्राम पंचायतों में जाकर सीखेंगे प्रशासनिक कार्यप्रणाली।
अमेठी। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी के 100वें फाउंडेशन कोर्स के अंतर्गत प्रशिक्षु अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी संजय चौहान ने की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सचिन कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रशिक्षु अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन की जमीनी समझ प्रशासनिक दक्षता की आधारशिला है। उन्होंने कहा कि फील्ड स्टडी एंड रिसर्च प्रोग्राम (FSRP) के अंतर्गत जनपद का अनुभव प्रशिक्षु अधिकारियों को ग्रामीण प्रशासन, विकास योजनाओं की कार्यप्रणाली और जनसहभागिता की गहरी समझ प्रदान करेगा। मुख्य विकास अधिकारी सचिन कुमार सिंह ने प्रशिक्षु अधिकारियों को जनपद में संचालित प्रमुख विकासात्मक, सामाजिक एवं कल्याणकारी योजनाओं की रूपरेखा से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, तकनीकी नवाचार और प्रभावी निगरानी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। बैठक के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इनमें कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला कल्याण, पंचायतीराज, उद्योग, मनरेगा एवं ग्रामीण विकास जैसी प्रमुख योजनाएँ शामिल थीं। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षु अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आगामी फील्ड विज़िट के दौरान ग्राम पंचायतों और ब्लॉकों में जाकर न केवल योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रक्रिया को समझें, बल्कि यह भी देखें कि आमजन तक इन योजनाओं का लाभ किस प्रकार पहुँच रहा है। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क और जमीनी अनुभव प्रशासनिक सेवाओं की आत्मा हैं। बताते चलें कि लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अमेठी पहुँचे कुल 18 प्रशिक्षु अधिकारी नीरज वर्मा, गौरव छिमवल, सोनिया जागरवाल, मार्गी चिराग शाह, आनंद अनिल कुमार खंडेलवाल, यतिन सुनेजा, सौम्या कृष्णन, गोकुल कन्नन, बड्डी साई रोहन, निकिता राज, अहर अभिजीत सहदेव, रजत श्रीराम पत्रे, श्रंजय कुमार, राहुल कुमार मीणा, राजदीप घोष, ऋषिकेश राजेंद्र गायकवाड़, रवि राज और आदित्य कुमार शामिल हैं। ये सभी प्रशिक्षु अधिकारी आगामी 14 नवंबर, 2025 तक जनपद के विभिन्न ब्लॉकों व ग्राम पंचायतों में जाकर शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों और प्रशासनिक कार्यप्रणाली का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करेंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अर्पित गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर नितेश राज, पीडी डीआरडीए ऐश्वर्य यादव सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।



