Homeप्रदेशबाढ़ के पानी में डूबने से हुई युवक की मौत।

बाढ़ के पानी में डूबने से हुई युवक की मौत।

MNEWSUP

हरदोई माधौगंज थाना क्षेत्र के गांव में हडकंप, मच गया जब एक, युवक की पानी में तैरती हुई लाश मिली जानकारी के अनुसार निम्भामऊ मे एक युवक की, डूबकर मौत हो गयी, मृतक की पहचान रिंकू कश्यप पुत्र राम चन्द्र कश्यप के रूप में हुई। जो हसनपुर ज्योली का रहने वाला था। मृतक बाहर रहकर, काम करता था मृतक मगलवार से घर से गायब था। बुधवार के दिन 12 बजे के करीब निम्भामऊ में ग्रामीणों ने शव को देखा, ग्रामीणों ने तुरंत परिजनों को सूचित किया। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल, मृतक चार भाई एक बहन है चारों।भाइयों में से मृतक सबसे बड़ा है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला शव को पंचनामा भरकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
16.2 ° C
16.2 °
16.2 °
34 %
2.3kmh
35 %
Sat
25 °
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °

Most Popular