Homeप्रदेशमुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्पन्न, 321 कन्याओं का हुआ विवाह,

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्पन्न, 321 कन्याओं का हुआ विवाह,

MNEWSUP

बहराइच। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गेंदघर परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 321 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। वैवाहिक कार्यक्रम में 40 मुस्लिम जोड़े का निकाह हुआ तथा 281 हिंदू जोड़ों का विवाह हिंदू रीति रिवाज के तहत संपन्न कराया गया। वैवाहिक कार्यक्रम में जनपद के समस्त विकासखण्डों व नगरीय निकायों के अंतर्गत जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद बहराइच डॉ. आनन्द गोंड ने अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया तथा पाण्डाल में मुख्य वेदी पर यजमान के रूप में संयुक्त रूप से सांसद डॉ.आनन्द गोंड, पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी, नानपारा के रामनिवास वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह के द्वारा कन्या पूजन के साथ वैदिक रीति-रिवाज के साथ कन्यादान किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, उपायुक्त स्वतःरोजगार एवं जिला प्रोवेशन अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
वैवाहिक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद डॉ. गोंड ने कहा कि समाज कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं का संचालन गरीब जनता के लिये किया जा रहा है। सरकार हर गरीब तक योजनाओं को पहुॅचाने के लिये प्रतिबद्ध है इसके लिए मैं प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को समस्त बहराइच की जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। सांसद डॉ. गोंड ने कहा कि इस योजना के सुचारू संचालन के लिए बजट की पर्याप्त व्यवस्था के साथ ही बजट की धनराशि दोगुनी करते हुए इस वर्ष प्रति जोड़ा एक लाख रुपये की गयी है तथा प्रदेश की एक लाख गरीब कन्याओं का विवाह कराने के लिए जनपदो के जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने इस अवसर महिलाओं को सम्मान देने पर बल दिया। वैवाहिक कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों, गणमान्य व संभ्रान्तजन द्वारा नव विवाहित दम्पत्तियों पर पुष्प वर्षा करते हुए आशीर्वाद प्रदान कर नव दम्पत्तियों को वैवाहिक सामग्री और मिष्ठान का भी वितरण किया गया।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
16.2 ° C
16.2 °
16.2 °
34 %
2.3kmh
35 %
Sat
25 °
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °

Most Popular