MNEWSUP
लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय, लखनऊ में राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अवनीश सिंह, सदस्य विधान परिषद, उत्तर प्रदेश एवं अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश क्रीड़ा भारती ने छात्राओं को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा — “खेलोगे कूदोगे तो बनोगे नबाबो के नबाब। सितारे की तरह चमकने के लिए पूरी मेहनत करनी होगी।”
उन्होंने यह भी घोषणा की कि महाविद्यालय को कबड्डी मैट प्रदान किया जाएगा, ताकि छात्राएँ इस खेल में और अधिक निखर कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।
विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव, प्राचार्या, ए.पी. सेन मेमोरियल डिग्री कॉलेज, लखनऊ ने कहा कि खेल शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ अनुशासन और आत्मविश्वास भी प्रदान करते हैं।
समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय ने की। उन्होंने कहा — “नवयुग की बेटियाँ हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं। खेलों के माध्यम से वे आत्मविश्वास, नेतृत्व और अनुशासन की मिसाल बन रही हैं।”
वार्षिक खेल रिपोर्ट में बताया गया कि वर्ष 2024-25 उपलब्धियों से भरा रहा। छात्राओं ने ऑल इंडिया, नॉर्थ ज़ोन, स्टेट, जिला और विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। महाविद्यालय में योग एवं मार्शल आर्ट को नियमित गतिविधियों में शामिल कर छात्राओं को स्वास्थ्य, अनुशासन और आत्मरक्षा के प्रति सजग बनाया जा रहा है।
कार्यक्रम में छवि पांडेय ने मेजर ध्यानचंद पर प्रेरक कविता प्रस्तुत की तथा छात्राओं ने आकर्षक पिरामिड प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया।
इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु निम्न छात्राओं को सम्मानित किया गया:
दिव्या भर्तृवाल, खुशी यादव, साक्षी यादव, शिप्रा गौतम, वर्तिका वर्मा, ज्योति राजपूत, रेशमा कुमारी, माया यादव, सौम्या पांडे, सुरभि तिवारी, प्रज्ञा शुक्ला, स्नेहा जायसवाल, पार्वती शर्मा, खुशबू शर्मा, रजनी, अर्पित शर्मा, लक्ष्मी कुमारी, सृष्टि नायक, राशि सोनगरा, खुशी मल्होत्रा, दीप्ति पटेल, अनामिका यादव, ईशा कुमारी शर्मा, आरती वर्मा, परी मिश्रा, गीतांजलि तिवारी।
राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षिकाओं एवं छात्राओं के लिए मनोरंजनात्मक खेल प्रतियोगिताएँ जैसे — टीई नोट कंपटीशन, लेमन स्पून रेस, सुई-धागा, बल्लू पार्टनर रेस और जलेबी ईटिंग गेम्स आयोजित किए गए जिनमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. सीमा पांडेय (शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष) ने किया। आयोजन खेलकूद समिति की ओर से दीक्षा, ज्योति वर्मा, महिमा चौधरी और आरती रावत द्वारा किया गया।



