Homeप्रदेशसपा नेता वकील खान ने गाँव गाँव जा कर खोली पीडीए पाठशाला

सपा नेता वकील खान ने गाँव गाँव जा कर खोली पीडीए पाठशाला

चीफ एडिटर महफूज़ अहमद

शाहगढ अमेठी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के स्कूल विलय के निर्णय के बाद जिला प्रशासन स्कूलो में ताला लगवा रही है। तो वही दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है। कि पीडीए पाठशाला खोल कर स्कूल विलय का विरोध करें और बच्चों को PDA पाठशाला के तहत शिक्षा दे तो वही अमेठी जनपद के शाहगढ़ के रहने वाले समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव वकील खान ने पीडीए पाठशाला खोलकर गाँव गाँव साइकिल से जा कर बच्चों को पढाने का वादा किया है। आगे उन्होंने कहा की हम गाँव गाँव घर घर जा कर पीडीए पाठशाला के माध्यम से बच्चों को पढ़ाएंगे l

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
25.5 ° C
25.5 °
25.5 °
87 %
2.1kmh
99 %
Mon
26 °
Tue
33 °
Wed
32 °
Thu
32 °
Fri
29 °

Most Popular