Homeबड़ी ख़बरेंअंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला लखनऊ का गौरव - पार्षद मुकेश सिंह चौहान

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला लखनऊ का गौरव – पार्षद मुकेश सिंह चौहान

MNEWSUP


🔴 लखनऊ के युवाओं के लिए जल्द कराएंगे अंतरिक्ष कार्यशाला : चौहान

लखनऊ लखनऊ के युवाओं को अंतरिक्ष के रहस्यों से जोड़ने के लिए जल्द ही एक बड़ी कार्यशाला आयोजित की जाएगी। कांग्रेस नेता और पार्षद मुकेश सिंह चौहान ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में कोशिश होगी कि अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया जाए।

पूर्वी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रह चुके चौहान ने हाल ही में शुभांशु शुक्ला से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि शुक्ला न केवल लखनऊ बल्कि पूरे देश का नाम रोशन कर रहे हैं और युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं। इस दौरान चौहान ने अनुरोध किया कि लखनऊ के छात्रों को भी अंतरिक्ष कार्यक्रमों से जोड़ा जाए। जवाब में शुक्ला ने सहयोग का आश्वासन दिया।

चौहान ने बताया कि कार्यशाला पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में आयोजित होगी। इसमें छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान और तकनीक से जुड़े अवसरों की जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने कहा, “शुभांशु शुक्ला लखनऊ का गौरव हैं। उनकी अंतरिक्ष यात्रा से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और अधिक से अधिक छात्र अंतरिक्ष विज्ञान की ओर आकर्षित होंगे।”

लखनऊ के इस बेटे की उपलब्धि पर पूरे शहर में गर्व की भावना है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर युवाओं को समय रहते ऐसे अवसर और मार्गदर्शन मिले, तो आने वाले वर्षों में भारत अंतरिक्ष अनुसंधान में और बड़ी छलांग लगा सकता है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
16.2 ° C
16.2 °
16.2 °
34 %
2.3kmh
35 %
Sat
25 °
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °

Most Popular