रिपोर्टर असद हुसैन
मुख्य्मंत्री का “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण अभियान को अंगूठा दिखा रहे उनके ही नुमाइंदे
बाजार शुकुल,अमेठी- “तुम्हारी फाइलों में गाँव का मौसम गुलाबी है” मगर ये आंकड़े झूठे है l ये दावा किताबी है ” उक्त कहावत की तर्ज पर थाना क्षेत्र बाजार शुकुल में लगातार मुख्य्मंत्री के वृक्षारोपण अभियान को उनके ही आला अधिकारी पलीता लगा रहे है। किशनी तकिया बदलगढ़, लालगंज , पाली, नांदी, महोना फल्लू पाण्डेय, मांझगांव, निराहीगढ़, सत्थिन, मोहद्दीन पुर, लखनीपुर, व ब्यौरे मऊ में स्थानीय पुलिस व वन विभाग की मिली भगत से हरियाली के दुश्मनों ने आरा चला कर हरे -भरे पेड़ को धरा शाही करने में जुटे है। जहां एक तरफ प्रदेश की सरकार प्रत्येक वर्ष लाखों करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाकर पृथ्वी को हरा-भरा करने तथा स्वच्छ वायु को बनाए रखने के लिए पेड़ ग्राम पंचायत स्तर से लेकर अन्य विभागों के माध्यम से लगवाती है। इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने “एक पेड़ मां के नाम 2.0 थीम पर वृक्षारोपण जन अभियान 2025 के तहत वृक्ष रोपित किए जाएंगे।लेकिन हरियाली के दुश्मन व चंद रूपयो की लालच में स्थानीय पुलिस व वन विभाग के अधिकारी सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे है। ताज़ा मामला थाना क्षेत्र के किशनी मकदूमपुर लालगंज, पाली ,में कई हरे पेड़ों को हरियाली के दुश्मनों ने आरा चलाकर जमीन दोज कर दिया।लेकिन उसके बाद भी स्थानीय पुलिस व वन विभाग के कानों में जू तक नहीं रेंगा। वही इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना ज्योर्तिमय शुक्ला से दूरभाष के जरिए बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।