जैदपुर बाराबंकी में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जैदपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में 29 जुलाई 2025 को जैदपुर पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर बरायन चौराहे से तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय कुमार वर्मा उर्फ गुड्डु (सादुल्लापुर, थाना कोठी), सहदेव (डफरापुर, थाना कोठी) और अबू बकर (मुबारकपुर हकीम, थाना जैदपुर) के रूप में हुई है। तीनों बाराबंकी जिले के निवासी हैं।
आरोपियों के कब्जे से 8 किलो 370 ग्राम पोस्ता छिलका और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल (UP 32 HU 3072) बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध थाना जैदपुर पर मुकदमा संख्या 249/2025 धारा 8/15/60(3) एनडीपीएस के तहत पंजीकृत किया है।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में उप-निरीक्षक विनय कुमार, उप-निरीक्षक हलीम बाबू, हेड कांस्टेबल गुफरान खान, कांस्टेबल शैलेश यादव और कांस्टेबल पवन सिंह की टीम शामिल थी।
जनपद में मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम और आपराधिक गतिविधियों में शामिल अपराधियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस प्रकार की कार्रवाई से मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।