Homeप्रदेशजगदीशपुर ब्लॉक मुख्यालय के सामने जलनिकासी न होने से भरा बारिश का...

जगदीशपुर ब्लॉक मुख्यालय के सामने जलनिकासी न होने से भरा बारिश का पानी

जगदीशपुर अमेठी।विकास खंड मुख्यालय के गेट के सामने सड़क पर जलजमाव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ब्लाक मुख्यालय की चारदीवारी के पास बनी नाली को मिट्टटी से ढक दिया गया है। इससे मामूली बारिश में भी पानी नहीं निकल पाता है।यह सड़क क्षेत्र की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है।यह सुल्तानपुर से लखनऊ को जाने वाली मुख्य सड़क जगदीशपुर में ब्लाक मुख्यालय,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बस अड्डा जगदीशपुर से होकर गुजरती है लेकिन जगदीशपुर में इस सड़क की इतनी दुर्दशा खराब है कि आवागमन करने वाले लोगों को काफी समस्याएं होती हैं इस सड़क पर गड्ढे ज्यादा होने से और सड़क के बगल नाली निर्माण न होने से बारिश का सारा पानी सड़क पर जमा रहता है जिससे राहगीर इसी पानी में कीचड़ युक्त गड्ढे से होकर गुजरते है।स्थानीय दुकानदार व अन्य लोगों के मुताबिक इस समस्या के बारे में कई बार ब्लाक अधिकारियों को बताया गया। लेकिन सफाई कर्मचारी सिर्फ कागजी कार्रवाई कर देते हैं।आपको बताते चलें कि जगदीशपुर ब्लॉक मुख्यालय पर जलनिकाली न होने से हल्की बारिश होने पर भी जलजमाव हो जाता है जिससे ब्लॉक परिसर में जाने वाले अधिकारी व ग्रामीण लोग भरे बारिश के पानी से होकर गुजरते है।वही स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने इस जल निकासी समस्या को लेकर ब्लॉक के अधिकारियों से जल्द से जल्द निदान कराने की मांग की है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
25.2 ° C
25.2 °
25.2 °
88 %
1kmh
100 %
Mon
25 °
Tue
33 °
Wed
31 °
Thu
31 °
Fri
29 °

Most Popular