चीफ एडिटर
स्मृति व्याख्यान में जुटेंगे संभ्रान्त जन, जिला बार के सभागार में होगा आयोजन
बाराबंकी। लोकसभा में संसदीय दल के नेता रहे प्रख्यात समाजवादी नेता स्व. बाबू रामसेवक यादव की जन्म शताब्दी वर्ष के अर्न्तगत शनिवार को जिला बार एसोसिएशन के सभागार में रामसेवक यादव स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया गया है। इस दौरान उनके चित्र का जिला बार एसोसिएशन के सभागार में अनावरण किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविन्द कुमार सिंह गोप पूर्व कैबिनेट मंत्री होंगे। सभा की अध्यक्षता नरेन्द्र कुमार वर्मा अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन करेंगे। यह जानकारी स्व. बाबू रामसेवक यादव की जन्म शताब्दी वर्ष समिति के संयोजक ज्ञान सिंह यादव ने दी। श्री यादव ने बताया कि स्व. रामसेवक यादव की स्मृतियों को सहेजने और समाजवादी आन्दोलन के साथ साथ विधि के क्षेत्र में उनके योगदान पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजवादी चिन्तक राजनाथ शर्मा, पूर्व विधायक सरवर अली खान, पूर्व अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह, हिसाल बारी किदवई, सुरेन्द्र सिंह बब्बन, महामंत्री रामराज यादव समेत बार के पदाधिकारी, अधिवक्तागण और जिले के संभ्रान्त जनों की उपस्थिति रहेगी।