Homeप्रदेशअमेठी में एक दिवसीय रोजगार मेले का सफल आयोजन, 349 अभ्यर्थियों का...

अमेठी में एक दिवसीय रोजगार मेले का सफल आयोजन, 349 अभ्यर्थियों का चयन।

MNEWSUP

अमेठी। जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, अमेठी द्वारा दिनांक 29 दिसम्बर को श्री निषादराज अखंडानंद पी.जी. कॉलेज किटियांवा शाहगढ़ में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक गौरीगंज राकेश प्रताप सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसरों का लाभ उठाने तथा आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। रोजगार मेले में कॉलेज के प्रबंधक शिव प्रसाद कश्यप द्वारा भी अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। मेले में कुल 11 प्रतिष्ठित कंपनियों के मानव संसाधन प्रतिनिधियों (एचआर) द्वारा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया गया। इस रोजगार मेले में कुल 547 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 349 अभ्यर्थियों का विभिन्न कंपनियों द्वारा चयन किया गया। इस अवसर पर राजकीय आईटीआई जगदीशपुर के प्रधानाचार्य अजय सिंह, अनुदेशक भारत भूषण मिश्रा, कौशल विकास मिशन से मृत्युंजय तिवारी सहित जिला सेवायोजन कार्यालय के समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
9 ° C
9 °
9 °
49 %
2.1kmh
0 %
Thu
24 °
Fri
25 °
Sat
27 °
Sun
29 °
Mon
31 °

Most Popular