चीफ एडिटर महफूज अहमद
कई सवालों पर साधी चुप्पी तो कई सवालों के जवाब में खोले कई राज।
अवैध मन्तरण में उसके सहयोगियों और उनके बैंक खातों में विदेशों से आई करोड़ो की रकम को लेकर ईडी ने किए कई सवाल।
संपत्ति से जुड़े दस्तावेज सामने रखने पर छांगुर ने ईडी को बताए कई राज।
पूछताछ में खुलासा सिंडिकेट में आई रकम की नसरीन उर्फ नीतू को है जानकारी पैसे लेनदेन के मामले की पूरी जानकारी नीतू को।
मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत ईडी कर रही मामले की जांच
5 दिन की कस्टडी रिमांड पर अवैध धर्मांतरण के आरोपी छांगुर से हो रही है पूछताछ
छांगुर ने विदेशी यात्राओं के बारे में दी जानकारी। दुबई यात्रा के बारे में किया खुलासा।
कोर्ट के कर्मचारी राजेश से संबंध की बात छांगुर ने ईडी के सामने स्वीकारी।
कई अफसर सहयोगी होने के सवाल पर बोला छागुर।
हालाकि इस दौरान छागुर ने अपना स्वास्थ्य अवस्वस्थ होने का भी दिया हवाला।