Homeक्राइमधर्मांतरण का मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार

धर्मांतरण का मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार

एसओजी एवं थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध धर्मांतरण के आरोपी को लखनऊ से किया गिरफ्तार

देवरिया। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एस एस मॉल व ईजी मार्ट के संचालक द्वारा यौन उत्पीड़न कर धर्मांतरण करने के आरोपी उस्मान गनी व उसकी पत्नी तरन्नुम और उसका साला गौहर अली जो पूर्व में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हैं। जिसको लेकर सदर विधायक लगातार मुखर होकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे थे।
आपको बताते चले कि जिले में चर्चित एस एस मॉल और ईजी मार्ट के मालिकों पर दुष्कर्म करने के बाद धर्मांतरण का आरोप एक युवती ने लगाया है। युवती ने मॉल मालिक उस्मान गनी,उनकी पत्नी तर्मनं और साले गौहर अंसारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि माल में काम करने वाली गरीब हिन्दू युवतियों को उनके आर्थिक कमजोरी का फायदा उड़ाकर माल के ऊपर बने दो कमरों में पहले उनके साथ यौन शोषण कर अश्लीन वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए बाहर से आने वाले व्यापारियों के पास लड़कियों को भेजा जाता था और मना करने पर विदेश में लग्जरी जीवन का लालच के साथ वीडियो व फोटो को वायरल करने की धमकी दी जाती थी। युवती ने बताया कि उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया गया और वीडियो बनाकर चुप रहने को कहा गया
जिससे परेशान होकर मै नौकरी छोड़ दी जब पुलिस से शुरुआती दौर में शिकायत की तो गंभीरता से नहीं लिया गया।पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर से मिलकर अपनी आपबीती बताकर न्याय की गुहार लगाई है।

सदर विधायक ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए थे सवाल…..
हिंदू लड़की के साथ यौन शोषक और धर्मांतरण का प्रकरण सामने आने के बाद मुख्य आरोपियो की गिरफ्तारी में हो रही देरी को लेकर भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने देवरिया पुलिस पर उठाए सवाल.कहां थे कि देवरिया में दूसरा छांगुर नहीं बनने देंगे,वही पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी न करने पर सवाल उठते हुए कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर करते हुए बताया था कि
गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस निष्क्रिय है और उसकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है। जिसको लेकर विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर आरोपी पर कार्यवाही की बात कही थी।

पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई……
यौन शोषक व धर्मांतरण के वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने टीम बनाई जिसमें थाना कोतवाली व एसओजी की संयुक्त टीम बनाई गई जो मुखबिर की सूचना पर सोमवार को कमता ओवरब्रिज के नीचे से थाना चिनहट लखनऊ से मुख्य आरोपी उस्मान गनी को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार थाना स्थानीय पर लाकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 839/2025 धारा मु0अ0सं0 839/2025 धारा 354(ख)भादवि व 3, 5(1) उ.प्र.विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम व 67(ए) आईटी एक्ट के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त उस्मान गनी पुत्र मु0इस्माइल अंसारी को गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त गौहर अली पुत्र मंसूर अंसारी निवासी बरडीहा लाला थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया जो पूर्व से ही गिरफ्तार है एवं जिला कारागार में निरूद्ध है।
शेष 01 वांछित अभियुक्ता तरन्नुम जहां पत्नी उस्मान गनी की तलाश हेतु पुलिस टीमें लगी हुई हैं , अग्रिम विवेचना एवं साक्ष्य संकलन की कार्यवाही प्रचलित है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण–
1.उस्मान गनी पुत्र मु0 इस्माइल अंसारी निवासी रामनाथ देवरिया वार्ड नं. 5, निकट मदनी मस्जिद, थाना कोतवाली जनपद देवरिया ।

फरार अभियुक्ता का विवरण
1.तरन्नुम जहां पत्नी उस्मान गनी निवासी रामनाथ देवरिया वार्ड नं. 5, निकट मदनी मस्जिद, थाना कोतवाली जनपद देवरिया।

MNEWSUP

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
16.2 ° C
16.2 °
16.2 °
34 %
2.3kmh
35 %
Sat
25 °
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °

Most Popular