Homeबड़ी ख़बरेंजलभराव से परेशान ग्रामीण नाला खुदाई रुकने से आधा गांव डूबा, 

जलभराव से परेशान ग्रामीण नाला खुदाई रुकने से आधा गांव डूबा, 

प्रधान के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे

चीफ एडिटर महफूज़ अहमद

अमेठी तिलोई तहसील के पूरे बन गांव में जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से आधे गांव में पानी भर गया है। लगातार हो रही बारिश से स्थिति और बिगड़ गई है। ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों की शिकायत पर खंड विकास अधिकारी तिलोई ने एडीओ पंचायत और ग्राम विकास अधिकारी के साथ मौका मुआयना किया। समस्या को गंभीरता से देखते हुए जेसीबी मशीन से नाला खुदाई का काम शुरू करवाया। लेकिन कुछ लोगों ने नाला खुदाई में बाधा डाली, जिससे नाला खुदाई का काम रुक गया l इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने प्रधान मुर्दाबाद के नारे लगाए और एसडीएम तिलोई से तत्काल नाला खुदवाने की मांग की है। विरोध प्रदर्शन में रतिपाल, अशोक प्रजापति, गणेश कुमार प्रजापति, हरभजन, रामू, पंकज कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
12.4 ° C
12.4 °
12.4 °
43 %
2.4kmh
20 %
Fri
12 °
Sat
25 °
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °

Most Popular