Homeबड़ी ख़बरेंबैंक पेंशनर्स एवं रिटायरीज ऑर्गेनाइजेशन द्वारा भूख हड़ताल एवं धरना आयोजित

बैंक पेंशनर्स एवं रिटायरीज ऑर्गेनाइजेशन द्वारा भूख हड़ताल एवं धरना आयोजित

M NEWS UP

केवल स्टेट बैंक का पेंशन फंड ही 70 हजार करोड रुपए से अधिक- अतुल स्वरुप

सरकारी आदेश है कि पेंशनर्स को चिकित्सा बीमा के प्रीमियम का भुगतान बैंकों द्वारा किया जाना चाहिए- दिनेश चंद्रा

लखनऊ। कोऑर्डिनेशन ऑफ बैंक पेंशनर्स एवं रिटायरीज ऑर्गेनाइजेशन की यूपी इकाई द्वारा आज भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के बाहर भूख हड़ताल एवं धरना आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न बैंकों एवं जनपदों के लगभग 600 सदस्यों ने भाग लिया।

सभा में महासचिव अतुल स्वरूप ने कहा आज सभी बैंक लाभ की स्थिति में है और सरकार को हर वर्ष लाभांश प्राप्त होता है केवल स्टेट बैंक का पेंशन फंड ही 70 हजार करोड रुपए से अधिक है तथा उससे प्राप्त ब्याज एवं अन्य लाभांश से ही पेंशन वितरण का कार्य होता है यह स्थिति लगभग सभी बैंकों की है, इसके बावजूद सरकार बैंक पेंशनरों को उनकी अपनी धनराशि से ही पेंशन वृद्धि नहीं करने दे रही है। हम मांग करते हैं कि हर द्विपक्षीय समझौते के साथ पेंशन में वृद्धि की जाए.

स्टेट बैंक पेंशनर्स संघ के अध्यक्ष श्री दिनेश चंद्रा ने कहा कि सरकारी विभागों में पेंशनर्स को चिकित्सा सुविधा पूर्व की भांति मिलती रहती है जबकि बैंक के पेंशनर्स एवं रिटायरीज को अपने पैसे से चिकित्सा बीमा लेना पड़ता है। सरकार ने आदेश भी दिया है कि बैंक पेंशनर्स को चिकित्सा बीमा के प्रीमियम का भुगतान बैंक प्रबंधन द्वारा किया जाना चाहिए

सेंट्रल बैंक के श्री एस.एन. वर्मा ने मांग की कि पेंशनर संगठनों को भी आई.बी.ए., बैंक और सरकार से सीधी वार्ता में शामिल किया जाए ताकि उनसे संबंधित मुद्दों पर सकारात्मक विचार किया जा सके।

सभा को आर एस वर्मा- पीएनबी; आर.के. वर्मा- केनरा बैंक; हरिहर सिंह एवं श्रीमती रूबी- इंडियन बैंक तथा हरीहर गुप्ता- आईओबी आदि
ने भी संबोधित किया। सभा में अनशन करने वाले उपरोक्त नेताओं के अतिरिक्त स्टेट बैंक के के.के.सिंह, वी के अवस्थी, जी.एस. भंडारी, पवन कुमार, अनिरुद्ध श्रीवास्तव- (बीओबी), डी.के. बाजपेई (देना बैंक), चंद्र प्रकाश- (आईओबी) आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।

मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि आज की भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन के बाद भी यदि सरकार ने शीघ्र उचित कदम नहीं उठाया तो राष्ट्रीय इकाई के निर्देश पर देशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा।

(अनिल तिवारी- मीडिया प्रभारी)
मो. 7355 7345 44

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
25.2 ° C
25.2 °
25.2 °
88 %
1kmh
100 %
Mon
25 °
Tue
33 °
Wed
31 °
Thu
31 °
Fri
29 °

Most Popular