Homeबड़ी ख़बरेंजगदीशपुर पुलिस द्वारा कार से स्टंट करने वाला स्टंटबाज गिरफ्तार ।

जगदीशपुर पुलिस द्वारा कार से स्टंट करने वाला स्टंटबाज गिरफ्तार ।

MNEWSUP

   जगदीशपुर /अमेठी 28 दिसम्बर को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जिसमें एक व्यक्ति कस्बा जगदीशपुर स्थित बस स्टैण्ड पर कार से खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए दिखाई दे रहा था । उक्त वायरल वीडियो की शिकायत मिलने पर तत्काल वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा स्टंट करने वाले व्यक्ति की पहचान करने व उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया था ।
 थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा उक्त वायरल वीडियो के सन्दर्भ में जांच की गयी तो उक्त अल्टो कार यूपी 32 जेसी 8936 वाहन से स्टंट करने वाले व्यक्ति की पहचान अफसार पुत्र इसरार निवासी ग्राम पूरे तालबेन मजरे निसूरा थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र कराब 30 वर्ष के रूप में हुई   29 दिसम्बर को थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा कार यूपी 32 जेसी 8936 के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत व स्टंटबाज के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
9 ° C
9 °
9 °
49 %
2.1kmh
0 %
Thu
24 °
Fri
25 °
Sat
27 °
Sun
29 °
Mon
31 °

Most Popular